आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा: बिलासपुर
21 जून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर के मिलन पैलेस में कोरोना प्रोटोकोल का पूर्ण पालन करते हुए योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने की । इस योग शिविर में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा उन्होंने लोगों से प्रतिदिन योग करने का आह्वान किया। उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि योगाभ्यास को जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाए। स्वयं भी प्रतिदिन योग करें तथा दूसरो को भी योग का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करे। गर्ग ने कहा कि कोरोना काल के इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपनी एकाग्रता को बढ़ाने तथा मन में शांति और तनाव मुक्ति की भावना को बनाए रखने के लिए योगाभ्यास लाभकारी है। इस मौके पर मंडल महामंत्री राजेश शर्मा, सचिव राकेश पिंकू व एससी मोर्चा के अध्यक्ष धनी राम सौंखला सहित अन्य उपस्थित रहे।