आवाज़ ए हिमाचल
02 नवंबर।संगीत नाटक अकादमी की सहायता से कांगड़ा लोक साहित्य परिषद ने तीसरे चरण में जवालामुखी क्षेत्र के अन्तर्गत खुंडियां की महिलाओं के पारंपरिक होली गायन का वीडियो दस्तावेज़ीकरण किया।
इस दौरान पांच महिलाओं अयोध्या देवी (70),सुदर्शना कुमारी( 60),वीना ठाकुर (56),सुमन वाला (46) तथा सविता कुमारी (40) ने अपने क्षेत्र में परंपरित होली लोकगायन की संगीत शैली में प्रस्तुति दी।इस गायन का वीडियो दस्तावेज़ीकरण दुर्गेश नंदन ने किया।
इस मौके पर परिषद की संयोजक सुमन वाला ने कहा कि व्यास नदी के आसपास के चंगर क्षेत्र में अभी भी लोकगायन की पुरानी शैली में गायन करने वाली अनेक महिलाएं हैं तथा उनके साथ आईं आयुध्या देवी इसका उदाहरण है।इनके पास धार्मिक कथाओं के अनेक गाथा रूप हैं । उन्होंने परषिद से अनुरोध किया कि उनकी भरथरी गाथा रिकार्ड की जाए।
इस अवसर पर परिषद उपनिदेशक कमल हमीरपुरी ने नागणी माता मंदिर परिसर में कांगड़ा लोक साहित्य परिषद द्वारा किए जा रहे दस्तावेज़ीकरण परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि परिषद ने अब तक ऐसी 14 परियोजनाओं पर कार्य किया है।
उन्होंने लोकगायक महिलाओं को पारिश्रमिक भेंटकर सम्मानित किया और परिषद निदेशक डा गौतम शर्मा व्यथित का इस क्षेत्र में आकर कोरोना संबंधी सावधानियां बरतते इस कार्यक्रम को करने व लोक गायन परंपरा को प्रोत्साहित करने हेतू धन्यवाद किया ।