आवाज़ ए हिमाचल
17 अगस्त । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खालिस्तान आतंकवादियों की धमकियों के बीच भी 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडी के सेरी मंच पर धूमधाम व शान से तिरंगा झंडा फहराया। मंडी के सेरी मंच पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ी सुरक्षा के बीच शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए प्रदेश पुलिस, गृह रक्षक, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रदेश भर में अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक में नमन किया और गांधी चौक में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। देश व प्रदेश की असाधारण सेवा करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों और पूर्व सैनिकों को भी इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों का भी अहम योगदान रहा है। हिमाचल के सैनिकों के पराक्रम से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था।