खारसी पटवार वृत का उदघाटन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
              अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
31 दिसंबर। खारसी नव सृजित पटवार वृत का शुभारम्भ उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व पूर्व में रहे श्री नयनादेवी जी क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि इस पटवार वृत के लिए चिरकाल से चली आ रही क्षेत्रवासियों की मांग पूरी हुई। उन्होने लोगों को बधाई दी। इससे पूर्व अपने कार्य करवाने के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता था। अब इस पटवार वृत के अन्र्तगत 12 गाॅवों के लगभग 4000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होने प्रदेष के मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर को इस पटवार वृत को स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद किया। शर्मा ने कहा कि जब -जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तब विकास के कार्य भी होते हैं, जनता की समस्याओं का समाधान होता है।
वहीं गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाऐ भी बनाई जाती हैं परन्तु जब भी कांग्रेस की सरकारें आती है विकास भी थम जाता और न ही जनता की समस्याओं का समाधान होता है और न ही गरीबों के लिए कोई योजना बनाई जाती है। ये अन्तर है दोनो पाट्र्यिों का क्योंकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विधारधारा है और ये विचाारधारा हमे बताती है कि हमने इस देश की सेवा में काम करना है और देश की जनता की सेवा के लिए काम करना है और जनता की सेवा तभी होगी जब उनकी समस्याओं का समाधान होगा और उनके विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। जबकि कांग्रेस की विचारधारा ये हैं कि वे सरकार बनने के बाद अपनी मौज मस्ती में व्यस्त हो जाते हैं।
उन्होंने अवगत करवाया कि भाजपा की सरकार ने इस क्षेत्र के लिए नई सडकों के निर्माण का कार्य तथा अनेक सडकों को पक्का किये जाने बारे धनराशि स्वीकृत करवाई। उन्होने जानकारी दी कि इस पटवार वृत के लिए नए पटवारी की नियृक्ति कर दी गई है जो आज से ही आपकी सेवा करना शुरू कर देंगे। उन्होने कहा इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा भारतीय जनता पार्टी न ही कार्य किया है। खारसी में पुलिस चैकी, मलोखर में जलशक्ति विभाग का अनुभाग और लाडाघाट में आई0टी0 आई0 की अधिसूचना जारी करने श्रेय भारतीय जनता पार्टी को ही जाता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर व जनशक्ति विभाग मन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया कि,
उन्होने अनेक योजनाओं को स्वीकृत किया व जलजीवन मिशन के तहत 34 करोड 50 लाख रूपये इस विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किये।
आज उसके तहत घर-धर में नलका लग रहा है। उन्होने लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रेमसिंह ठाकुर, तहसीलदार सदर, आत्मदेव, सुरेन्द्र भारती, सन्तराम कौण्डल, रोशन लाल शर्मा ,जोगिन्द्र चन्देल, प्रधान पंचायत कुमारी जागृति, प्रधान सुई सुरहाड अरूणा शर्मा , छकोह पंचायत प्रधान लता चन्देल, उप प्रधान श्यामलाल , हरि राम ,बाबूराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *