खाद व मिट्टी का तेल न मिलने पर केवल सिंह पठानिया ने जताई चिंता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

10 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने उपमंडल अधिकारी (ना) शाहपुर डा मुरारी लाल से मिलकर किसानों के समस्याओं को उठाते हुए आग्रह किया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में खाद तथा मिट्टी तथा मिट्टी का तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस कारण किसान परेशान हैं । पठानिया ने कहा कि वारिश के बाद फसल के लिए खाद आवश्यक है परंतु किसान लाचार और मजबूर हो गया है क्योंकि उन्हें खाद नहीं मिल रही है । यदि समय पर खाद नहीं मिली तो फसल वर्वाद हो जाएगी । उन्होंने अतिशीघ्र खाद उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है ताकि किसानों को राहत मिल से।

केवल सिंह पठानिया ने भारी बरसात के कारण शाहपुर विधानसभाई क्षेत्र का मैटी, कैंटनाला करेरी सड़क मार्ग भारी बरसात के कारण काफी समय पहले वह गया था जो अभी तक ठीक नहीं हो पाया है, का मामला भी एसडीएम से उठाया। उन्होंने कहा कि विभाग ने वैकल्पिक मार्ग बनाया था परंतु वह भी पिछले सप्ताह वर्षा के कारण पूरी तरह से वह गया है जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है । सोमवार को क्षेत्र की इस समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया उपमंडल अधिकारी ( ना) डा मुरारी लाल से मिले तथा एक ज्ञापन सौंप इस समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया ।

उन्होंने कहा कि वहां सड़क निर्माण के लिए विभाग ने रिटेनिंग वॉल लगवाने का काम शुरू तो करवाया था परंतु न जाने क्यों यह काम अधर में ही बंद करवा दिया । पठानिया ने कहा कि यदि सड़क मार्ग को तुरंत बहाल नहीं किया गया तो ब्लाक कांग्रेस अधिकारियों का घेराव करने संग आंदोलन करने को भी मजबूर होगी । इस अवसर पर पठानिया ने शाहपुर के हरनेरा क्षेत्र एक एक भेड़ पालक की अकस्मात कुछ बकरियों के बच्चों का अज्ञात बीमारी से मौत के मुंह में जाने का मसला भी उठाया । उन्होंने उक्त भेड़ पालक को अतिशीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया। इस मौके पर पठानिया के साथ कुछ पंचायत प्रतिनिधि व कांग्रेस वर्कर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *