खंड विकास अधिकारी अंरविद सिह गुलेरिया ने किया शाया सनौरा पंचायत का दौरा 

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
          जीडी शर्मा ( राजगढ़ ) 
                   
16 अक्टूबर। खंड विकास अधिकारी अरंविद सिह गुलेरिया ने उप तहसील पझौता की ग्राम पंचायत शाया सनौरा का दौरा किया इस मौका शाया-सनौरा पंचायत में गृहिणी गौशाला योजना के तहत लगभग पचास गौशाला की स्वीकृतियां प्रदान की। जिसमें प्रधान ,उपप्रधान, वार्ड सदस्य ,पंचायत सचिव, जीआरएस सहित तथा लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया,इस मौका पर बोलते हुए,
अरविन्द गुलेरिया ने कहा कि जिन्हें भी गृहिणी गौशाला योजना के तहत स्वीकृतियां मिली है। उनकी जियो टेकिंग की जाएगी उसके अनुसार ही काम करना पड़ेगा । इसमें पत्थर की चिनाई को महत्व दिया जाएगा जिनके पास एक पशु होगा उन्हें 60 हजार तथा 2 या 2 से अधिक संख्या वाले को 80 हजार दिया जाएगा और उन्होंने कहा ,
अगर पूरे राजगढ़ खण्ड में कोई भी आदमी इन पैसों का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसे पंचायत की सभी स्कीमों से वंचित रखा जाएगा और उसके विरुद्ध कारवाई की जाएगी, पंचायत में जिस परिवार के लिए भी जिस भी काम के लिए पैसा आएगा उसी काम में ही लगाना पड़ेगा चाहे वह डंग्गे ,मकान,भूमि सुधार,गोशाला इत्यादि किसी की भी हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *