क्यूरेटेक चोक आई लव बद्दी आइकन सथापित होने से अब रात भर जगमगाएगा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। अमित सिंगला वेलफेयर सोसायटी की तरफ से क्यूरटेक चोक पर आई लव बद्दी आइकन लगाकर बद्दी जुड़ी कलां को बेहद खूबसूरत बना दिया है। इसका उद्घाटन एस पी बद्दी मोहित चावला ने किया। जिक्र है की अमित सिंगला वेलफेयर सोसायटी की तरफ से एक दशक से काठा व जुड़ी कलां की ब्यूटीफिकेशन बनाने की दृष्टि से पौधे लगाए गए थे जो आज वृक्ष का रूप धारण कर गए हैं ,यही नहीं यहां लोगों के चलने के लिए आठ सौ से एक हजार मीटर का फुटपाथ इंटर लॉक टाइल्स लगा बनाया गया है एवम् बैठने हेतु बेंचेस लगाए जा चुके हैं जहां सुबह लोग सैर करने आते हैं व दोपहर यहां वृक्षों की ठंडी छांव में बैठकर भोजन व आराम करते हैं। आई लव बद्दी आइकन स्थापित करने के अवसर पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने कहा की यहां पर पक्षियों हेतु बड़ा घोंसला व राहगीरों के लिए प्याऊ भी बनाया गया है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में यहां पर सरकार का सहयोग लेकर लाइट्स लगवाई जायेंगी व इंटर लॉक टाइल्स का जो अधूरा काम है उसे शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। सुमित सिंगला ने कहा की आई लव यू सेल्फी प्वाइंट बद्दी में आकर्षण का केंद्र होगा। सुमित सिंगला ने कहा की सोसाइटी के संस्थापक सदस्य अमित सिंगला व पुजनीय पिता प्रेम चंद सिंगला की याद में सामाजिक गतिविधियां भविष्य मे भी जारी रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सोसाइटी ने जो दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है उसकी शुरुआत कर दी गई है,जिसे शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर एस पी मोहित चावला ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया जाना प्रशंसनीय है,समाज एवम् उद्योगपतियों को बद्दी की खूबसूरती के लिए ऐसी पहल अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर एच आर बुध राम, अगम कुमार, यूवी सिंगला, विपिन कुमार, मान सिंह, मोहित कुमार, यशिका बंसल, कविता शर्मा, रुचि, शेर सिंह, इकबाल सिंह, जितेंद्र,प्रिंस, सैलेंदर आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *