आवाज़ ए हिमाचल
o1 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। इसको लेकर मंडी जिला स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए जिला के तहत कोविड-19 सेंपलिंग बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। ताजा जारी आदेशों के अनुसार अब सांस लेने में तकलीफ होने, बुखार और जुकाम की शिकायत होने पर मरीज को कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा अपने आदेशों में 23 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत दी गई गाईडलाईन को लेकर एक अप्रैल से जिला में कार्य करना शुरू कर दिया गया है।
इसमें सीएमओ मंडी के द्वारा दिए गए आदेशों में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को कोरोना के लिए जाने वाले कुल सेंपलों में 70 प्रतिशत सेंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से लेने को कहा गया है। इसके अलावा आदेशों में सांस लेने की तकलीफ होने,जुकाम और बुखार होने के लक्षणों पर मरीजों के लिए रेपिड और आरटीपीसीआर टेस्ट प्रणाली से कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।