आवाज़ ए हिमाचल
अशोक चंबियाल,हटली
17 मई।शाहपुर के साथ लगती चंबा ज़िला की हटली पंचायत ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया है।ग्राम पंचायत हटली ने प्रधानः शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों को सेनिटाइज किया।इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना करने के लिए जागरूक भी किया।
पंचायत ने विभिन्न वार्डो में घर-घर जाकर सेनिटाइज किया,इसके अलावा उन्होंने चंबा सीमा पर द्रम्मण में लगाए गए नाका स्थल को भी सेनिटाइज किया तथा उन्हें एक स्प्रे पंप व सैनिटाइजर भी प्रदान किया। इस अवसर पर उप प्रधान रीता रानी, पंचायत सचिव राजिंदरा जरयाल, वार्ड सदस्य मोहिंद्र सिंह,जितेंद्र अवस्थी, कमला देवी, दुर्गी देवी, पूजा मन्हास के साथ युवा मोहिंद्र , बलजीत सिंह, संजय,वीरेंद्र सिंह , शुभम, अंकुश, आयुष,अनिकेत,सौरभ,सागर,आदित्य,मिठू, शशि कपूर, अमित कुमार सहित अन्य युवायों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।