आवाज ए हिमाचल
पालमपुर
24 मई। कोरोना पीड़ित लोगों का हौंसला बढ़ाने तथा उनका मनोबल ऊंचा करने के उद्देश्य से सोमवार को साईं सेवा ट्रस्ट मारण्ड़ा (पंजीकृत) के सदस्य कालू की हट्टी और मारण्ड़ा में पॉजिटिव परिवारों के घर गए और उनका हाल जाना । इन्होंने उनको फ्रूट, जूस, विस्कुट, साईं विभूति, साईं आशीर्वाद फोटो व अन्य सामान भी दिया । अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष शान्ति शर्मा, नरेन्द्र गोतम कोषाध्यक्ष, पुरषोत्तम कटोच सदस्य, डाक्टर कुलदीप मिश्रा, विजय कटोच, रविन्द्र सूद, तुषार शर्मा व नीलम मलिक पार्षद नगरनिगम पालमपुर वार्ड नंबर 10 मारण्ड़ा स्तिथ साई मंदिर में इकट्ठा हुए।
चार-चार लोगों का ग्रुप बना कर इन्होंने मारण्ड़ा बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए और उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शांति शर्मा ने कहा कि श्री सत्य साईं बाबा कहते थे कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है तथा मानव सेवा ही माधव सेवा है । इसी उद्देश्य को लेकर साई सेवा ट्रस्ट का गठन किया गया है । उन्होंने कहा कि जब-तक इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के चंगुल से समाज निकल नहीं जाता तब तक हम साईं बाबा जी की कृपा से मानवता की सेवा का कार्य निरन्तर जारी रखेंगे।