आवाज़ ए हिमाचल
27 मई । जम्मू में कोरोना की दूसरी लहर ने अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों का भी दर्द बढ़ा दिया है। कोरोना संकट के चलते जम्मू में ही पिछले करीब सवा महीने में 4000 से ज्यादा ऑपरेशन लटक गए हैं। ऑपरेशन नहीं हो पाने के कारण कई मरीजों की हालत गंभीर हो गई है। जीएमसी जम्मू सहित अन्य एसोसिएटेड अस्पतालों में बीते 19 अप्रैल से रूटीन सर्जरी को बंद कर दिया गया था। हालांकि, इमरजेंसी सर्जरी हो रही है।
इसके बावजूद पिछले 37 दिन में जीएमसी के सर्जरी, आर्थो, नेत्र और यूरोलॉजी यूनिट में ही करीब तीन हजार रूटीन सर्जरी लटक गई है। ईएनटी समेत अन्य बीमारियों के करीब 1000 मरीज सर्जरी के लिए इंतजार कर रहे हैं। आर्थो यूनिट की बात करें तो रूटीन सर्जरी के लिए रोजाना तीन थियेटरों में 10-12 सर्जरी की जाती हैं। इसी तरह, सर्जरी विभाग के चार थियेटरों में रूटीन में रोज 10-12 सर्जरी होती हैं।
सुपर स्पेशियलिटी के यूरोलाजी विभाग में रूटीन में रोजाना 8-10 सर्जरी होती है।इसमें पित्ताशय आदि के ऑपरेशन होते हैं। इस यूनिट में प्रतिदिन दो रूटीन थियेटर टेबल चलते थे, जिसमें प्रत्येक टेबल पर 3-4 सर्जरी होती थीं। इसी तरह नेत्र विभाग में प्रतिदिन करीब 30-40 रूटीन सर्र्जरी होती हैं। जिसमें अधिकांश सर्जरी मोतियाबिंद की होती हैं।