आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
03 अगस्त।केहलूर एलुमनी एसोसिएशन बिलासपुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में पौधा रोपण किया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रशासन के सहयोग से किया गया जिसमे एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।कार्यक्रम में एम्स बिलासपुर के डॉक्टर डार्विन कौशल, डॉक्टर भूपेंद्र पटेल, डॉक्टर दिपेन इत्यादि कई गणमान्य लोग शामिल हुए । पौधा रोपण कार्यक्रम के लिए डॉक्टर संतोष कुमारी (वरिष्ठ वैज्ञानिक-हॉर्टिकल्चर एंड फोरेस्ट्री विश्वविद्यालय नौनी) द्वारा लगभग 150 फलदार पौधों का प्रबन्ध करवाया गया था और उन्हीं की देखरेख में ये पौधा रोपण कार्यक्रम जेएनवी विद्यालय कोठीपुरा में किया गया। इस उपलक्ष पर विद्यालय के प्राचार्य अनूप यादव ने सभी का स्वागत व मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया और कहा कि हमारे विद्यालय के पूर्व छात्रों का संगठन केहलूर एलुमनी एसोसिएशन काफी समय से सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी निभा रहा है ,चाहे वो कोरोना काल हो या अन्य सामाजिक कार्य हों। विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा जब समाज में इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है जिस पर विद्यालय प्रशासन को इन छात्रों पर गर्व है ! विद्यालय के प्राचार्य ने पौधा रोपण कार्यक्रम पर पहुंचे सभी अतिथियों व पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस उपलक्ष पर लगभग 50 विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भाग लिया।