आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। विधायक केवल सिंह पठानिया शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे ग्राम पंचायत कुठमां में ट्यूबवेल का शिलान्यास करेंगे। जबकि 13 जनवरी को सुबह साढ़े 11 बजे जीएसएस राजोल में सरकारी स्कूलों के टेलेंट हंट के कॉम्पिटिशन में अव्वल बच्चों को पुरस्कृत करेंगे तथा प्रदेश सरकार की तरफ से मेधावी बच्चों टैबलेट वितरित करेंगे।
14 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे पंचायत लपियाना के डिब्बर गांव में विधायक जनता के द्वार पहुँच जनता की जनसमस्याओं को सुनेंगे। दोपहर एक बजे परगोड़ पंचायत के गुब्बर मैदान का भूमि पूजन करके जनता की जनसमस्याएं सुनेंगे तथा परगोड़ के लिए बस को हरी झंडी दिखाएंगे। शाम 3 बजे ठेहड़ में ठेहड़ पंचायत घर का उदघाटन करके जनता को समर्पित करके जनता की जनसमस्याओं को सुनेंगे। 15 जनवरी को सुबह साढ़े 11 बजे बरनेट में बरनेट घेरा सड़क का भूमिपूजन करके सड़क के कार्य का शुभारंभ करेंगे। 16 जनवरी को सुबह 11 बजे पंचायत गोरड़ा में जनता की जनसमस्याओं को सुनेंगे तथा दोपहर 2 बजे भनाला पंचायत में स्थानीय जनता की जनसमस्याओं को सुनेंगे।