आवाज़ ए हिमाचल
26 नवंबर।प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने में आशा वर्कर कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी आज तक आशा वर्करों को नाम मात्र 1500 रुपये मानदेय मिल रहा है,ऐसे में आशा वर्करों को इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है।
प्रदेश सरकार व विभाग वर्करों की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है।पठानिया ने सरकार से मांग की है कि राज्य में नियुक्त आशा वर्करों को स्थाई स्वरूप प्रदान करने की नीति बनाई जाए तथा जब तक स्थायी नीति नहीं बन जाती तब तक आशा कार्यकर्ताओं को 18000 रुपये प्रतिमाह मानेदय दिया जाए।सर्वे के दौरान आशा वर्कर को मास्क,सैनिटाइजर व ग्लब्ज भी प्रदान करे।
पठानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख कर कहा कि आशा वर्कर की मांगों को पूरा करके इन्हें सम्मानित किया जाये, जिससे आने बाले समय मे प्रदेश भर की आशा वर्कर हिम्मत और ईमानदारी से काम कर सके।पहले भी प्रदेश भर में करोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी में तमाम आशा वर्कर्स ने आगे आ कर अपनी व अपने परिवार को जोखिम में डाल कर ईमानदारी से काम किया है।