आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा क्रांति लाने वाले मनीष सिसोदिया एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जो आज शिक्षा को लेकर अरविंद केजरीवाल की गारंटी पेश को गई, वह गारंटी हिमाचल के शिक्षा व्यवस्था में क्रांति लाएगी एवं इसके साथ ही विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों तक सब इस गारंटी लाभ उठा पाएंगे।
यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल ने कही।
शैंकी ने कहा कि शिक्षा को लेकर जो केजरीवाल की पांच गारंटी दी है उससे हर वर्ग के बच्चे के लिए हिमाचल के सरकारी स्कूलों को शानदार और स्मार्ट बनाया जाएगा जहां सभी बच्चों को मुफ्त और बेहतर शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस लेने पर पूर्णतः रोक लगाई जाएगी, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा। यह महज वादें नहीं ये केजरीवाल की गारंटी है, जिस तरह से केजरीवाल जी ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया है उसी की तर्ज़ पर हिमाचल में भी सुधार होगा।
शैंकी ने कहा कि, शिक्षा सुधार के महानायक द्वारा यह गारंटी देनी इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी हर हाल में हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को तैयार है। बच्चों के साथ-साथ केजरीवाल जी की गारंटी में शिक्षकों के लिए भी अहम स्थान है। हिमाचल में कच्चे शिक्षकों के साथ हो रहे अत्याचार को ख़त्म करते हुए सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा, शिक्षकों के सभी खाली पदों पर नियुक्तिया की जाएंगी। इसी के साथ ही शिक्षकों से केवल और केवल शिक्षा का ही काम लिया जाएगा, इसके अलावा और कोई काम नहीं दिया जाएगा। इन गारंटियों से हर वर्ग में एक उत्साह पैदा हुआ है, जिससे आने वाली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलेगी।