आवाज़ ए हिमाचल
01 नवंबर।हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर अध्ययन कोर्सों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। सभी विषयों के परिणाम विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए हैं। परिणाम घोषित करने के एक सप्ताह के भीतर पहली कट ऑफ भी जारी कर दी जाएगी।
सीयू प्रशासन की ओर से ली गई प्रवेश परीक्षा 60 अंकों की थी।इसमें केमिस्ट्री विषय में संजीव कुमार ने 39 अंक लेकर टॉप किया है। अन्य विषयों में पर्यावरण विज्ञान में अदिति हिमटा ने 36.25 अंक लेकर टॉप किया है। इतिहास में कुमारी पूजा ने 57.75 अंक, राजनीति शास्त्र में नूर बीबी ने 46 अंक, एमबीए में आकांक्षा ने 38.50, हिंदी में राजेश ने 38.50 अंक और फिजिक्स में सोनाली शर्मा ने 44.25 अंक लेकर अपने विषय में टॉप किया है।
गौर रहे कि सीयू प्रशासन ने 18 अक्तूबर को पीजी प्रवेश परीक्षा संचालित की थी। इसके लिए उत्तर भारत में 16 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इन केंद्रों में सात हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।