कुल्लू हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की घोषणा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली, 4 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार को बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

ये भी पढ़ें:- सुबह-सुबह कुल्लू के शैंशर में बस पलटी,12 की मौत तीन घायल

घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि के रूप में दिये जाने की घोषणा की है।
बता दें कि कुल्लू में सोमवार सुबह हुए बस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं।

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े 8 बजे खड्ड में गिर गई। उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारी तथा बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीक स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *