आवाज ए हिमाचल
कुल्लू। स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो कुल्लू की टीम ने एनएचएआई द्वारा रखे गए रैजीडैंट इंजीनियर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी ने जरड़ के समीप एक प्लाट के लिए रोड देने की एवज में रिश्वत की मांग की। प्लाट मालिक ने इसकी शिकायत विजिलैंस के पास की। इसके बाद विजिलैंस की टीम ने शिकायतकर्त्ता की मदद से जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जिसे विजिलैंस थाना लाया गया है।
टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने इस प्रकार के कार्यों व अन्य कार्यों के लिए किस-किस से पैसे मांगे हैं। पता चला है कि आरोपी कई ठेकेदारों से भी बिल आदि पास करवाने के लिए पैसे लेता था। आरोपी के बैंक खातों और ठिकानों को भी खंगाला जाएगा। आरोपी की पहचान देवांशु कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है। विजिलैंस के डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।