आवाज़ ए हिमाचल
30 मार्च। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के तहत आने वाले खीरगंगा में घूमने गए एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। 21 वर्षीय युवक अपने भाई और दोस्त के साथ पार्वती घाटी के खीरगंगा में घूमने आया था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। खीरगंगा में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अुनसार बीते रविवार को निखिल चौहान (21) कुनिहार, जिला सोलन हिमांशु चौहान और कर्ण के साथ खीरगंगा घूमने आए थे।
खीरगंगा के समीप निखिल की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टी आना शुरू हुई। इसके बाद वे जैसे-तैसे खीरगंगा पहुंचे तो निखिल की मौत हो गई। इसके साथ ही शव को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बरशैणी लाया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पर्यटक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।