आवाज़-ए-हिमाचल
………..महेंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
26 नवम्बर : कुल्लू की सैंज घाटी में हुई भारी बर्फबारी ने इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है।सैंज घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में करीब 14 साल बाद नवंबर माह में इतनी अधिक बर्फबारी हुई है।अधिक बर्फबारी होने से सेब बागवान खुश है। सैंज घाटी के प्रसिद्ध शेंशर मनु ऋषि मंदिर के आसपास,बागी शाड़ी, बनाओगी,बड़ेथा,मझान, मैल,शक्ति, शुगड़ा ,बरशानगड़,रैला,भलान,गोही देउरी व धौगी कनौन के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
लोगों की माने तो इससे पहले 2006 में सितंबर माह के दौरान बर्फबारी हुई थी तथा आज ठीक 14 साल बाद क्षेत्र में समय से पहले भारी बर्फबारी हुई है।क्षेत्र में तीन इंच से ज्यादा बर्फ गिरी है।स्थानीय लोगों आलम चंद ठाकुर,कान चंद ठाकुर,
गिरधारी लाल, ध्यान सिंह, राजकुमार, कालूराम, रोशन लाल, प्रेम सिंह, मीराबाई,राहुल ठाकुर, दिव्या ठाकुर व सीता देवी का कहना है कि इस बार 3 इंच बर्फ खाने से किसान खुश है।लोग समय से पहले बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।