आवाज ए हिमाचल
19 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान पर किसान आंदोलन के समर्थन में सिंधु बॉर्डर से पहुंचे तीन किसान नेताओं को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों से भी धक्कामुक्की की है। बताया जा रहा है ये किसान नेता किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए शिमला पहुंचे थे। ये रिज मैदान में पैदल मार्च करने पहुंचे थे। पैदल मार्च से पहले ही सदर पुलिस ने इन तीनों को पकड़ लिया व थाना ले गई। थाना ले जाते दौरान पुलिस ने मीडिया कर्मियों से भी धक्का मुक्की की। हालांकि मीडिया कर्मियों के विरोध के बाद पुलिस ने माफी मांग ली।
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान लंबे समय से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। इसी आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने को लेकर किसान नेता मंगलवार को शिमला पहुंचे थे। पुलिस ने क्षेत्र में माहौल न बिगड़े इसके चलते उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस टीम इन्हें थाने ले गई है व आगे की कार्रवाई की जा रही है।