आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
26 जनवरी।दिल्ली में किसानों के साथ जो हो रहा उसकी जिला कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। जिला कांगेस कमेटी के महासचिव संदीप संख्यांन ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। जो किसान मारा गया उसकी शहादत को सलाम है।किसानों की जायज मांगो पर सीआरपीएफ की 15 कम्पनियों की तैनाती ने ब्रिटिश हकूमत की याद दिला दी। केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के शांति ट्रैक्टर प्रदर्शन को लेकर जिस तरह से दबाने की कोशिश की गई है उसका पूरे देश मे विरोध होना चाहिए, अगर देश के अन्नदाताओं का अपमान देश की तथाकथित देश भक्त कहलाने वाली पार्टी इस तरह से कर रही तो इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात और कोई हो नहीं सकती। देश मे तानाशाही का शासन चल रहा है किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही। सन्दीप सांख्यान ने कहा कि देश की निरकुंश और तानाशाह सरकार को सोचना चाहिए कि किसान की कॉरपोरेट घरानों और आपकी निरंकुश नीतियों के आगे कभी नहीं झुकेगा और यह आंदोलन जिला बिलासपुर के भी कोने कोने तक जाएगा। किसानों के आत्मसम्मान के लिए उन्हें भी धरने पर बैठना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।