आवाज़ ए हिमाचल
भावानगर (किन्नौर)। किन्नौर जिले के निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पास भारी भरकम पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच फिर से पूरी तरह बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे अचानक भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया।
नेशनल हाईवे पांच बंद होने से किन्नौर का संपर्क शिमला जिले से पूरी तरह से कट गया है। वहीं नेशनल हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। किनौर जिले में बार-बार नेशनल हाईवे पांच बंद होने से इस बार सेब सीजन में बागवानों को परेशानी में डाल दिया है।
उधर नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि सुबह से चौरा टनल के पास पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।