आवाज़ ए हिमाचल
5 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपुओं में सस्ता राशन लेने वाले 18.5 लाख उपभोक्ताओं को अब फार्म भरकर आयकर की जानकारी देनी होगी। उपभोक्ताओं को खाद्य आपूर्ति विभाग के एक विशेष फार्म पर अंडरटेकिंग देनी होगी। फार्म में कार्डधारक को लिखित रूप से प्रमाणित करना होगा कि उनके यहां कोई आयकरदाता है या नहीं। समय पर अंडरटेकिंग न देने पर भविष्य में किसी तरह के विवाद के लिए कार्डधारक की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
कई जिलों के डिपुओं में फार्म भरवाने का काम शुरू हो गया है। आयकर देने वालों की डिपो के सामान में सब्सिडी कम की जा सकती है, इसीलिए यह कवायद शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि सरकारी विभागों से डाटा एकत्र किया भी गया है लेकिन उसमें आयकर दाताओं की संख्या कम है। लिहाजा, अब अंडरटेकिंग ली जा रही है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी लक्ष्मण कनेट ने बताया कि जिला के सभी राशन डिपुओं में फार्म भेजे गए हैं। सभी उपभोक्ताओं को यह फार्म भरना जरूरी है।