आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो,काजा
09 जनवरी। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएचसी काजा में ड्राई रन का आयोजन हुआ। ड्राई रन के जरिये 25 लोगों को कोरोना की डमी वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीनेशन को आयोजित ड्राई रन का जायजा लेने के लिए एडीएम ज्ञान सागर नेगी निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तेंजिन नोरबू की देखरेख में ड्राई रन आयोजित हुई। उन्होंने अभियान को शुरू करने से पहले जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तेनजिन नोरबू ने कहा कि
स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, ड्राई रन में अस्पताल तक जाने, लोगों को बुलाने, फिर डोज देने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है। मुख्य रूप से इसमें वैक्सीन के स्टोरेज, वितरण और टीकाकरण की तैयारियों को परखा जाता है, जो कि शहर के बड़े सरकारी अस्पतालों या अन्य जगहों पर की जा रही हैं । काजा में 25 लोगों पर ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया