उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पालमपुर के माध्यम से मुख्य चुनाव आयोग को भेजा ज्ञापन
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, पालमपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ज़िला कमेटी कांगडा ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पालमपुर के माध्यम से भारत के मुख्य चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर त्रिपुरा विधानसभा के 16 फरवरी 2023 को होने वाले चुनावों को निष्पक्ष ढंग से व भय मुक्त वातावरण में कराने की मांग की है।
मार्क्सवादी पार्टी के ज़िला सचिव अशोक कटोच, ज़िला सचिवालय सदस्य सतपाल सिंह व डा. एम्एस दत्तल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कराने के आश्वासन के बावजूद त्रिपुरा में भाजपा द्वारा विपक्ष पर खासकर मार्क्सवादी पार्टी के दफतरों व ऊमीदवारों पर हिंसक हमले जारी हैं । राज्य पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता व पक्षपात पूर्ण रवैये के चलते त्रिपुरा में भाजपा की एक तरफा हिंसक मुहिंम जारी रहने से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। अभी हाल ही में भाजपा ने मार्क्सवादी पार्टी की चुनावी सभा में हमला कर छ: गाड़ियों को जला दिया और रैली में भाग ले रही आम जनता को भी हिंसा का निशाना बनाकर दहशत का माहौल बना दिया है। जनता के बीच अपनी साख खो चुकी भाजपा अब डर व हिंसा का माहौल बनाकर सत्ता पर अपना कब्जा बनाए रखना चाहती है। पार्टी की कांगडा ज़िला कमेटी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि त्रिपुरा मे हिंसा पर रोक लगाने के लिए तत्काल पग उठाए जाएं और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जाएं।