आवाज ए हिमाचल
शाहपुर । कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी की खूब धूम रही। इस मौके सबसे पहले स्कूल अध्यापकों, स्टाफ व बच्चों ने पूजा अर्चना की। स्कूल के नर्सरी सहित अन्य छोटी कक्षाओं के बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चों को गणेश भगवान के मुखौटे पहनाकर भजनों के माध्यम से गणेश चतुर्थी का महत्व समझाया।
बच्चों ने गणेश भजनों पर खूब डांस भी किया।स्कूल की तरफ से बच्चों को फलाहार, लड्डू, फ्रूट, चॉकलेट्स भी वितरित की। इस मौके पर चेयरमैन प्रकाश शास्त्री,एमडी बादल कौशल, प्रिंसिपल अश्वनी कुमार धीमान, वाईस प्रिंसिपल अनामिका शर्मा सहित स्कूल अध्यपक व स्टाफ मौजूद रहा।