कांग्रेस स्थापना दिवस पर संजय चौहान ने शीर्ष नेतृत्व को दी बधाई

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। 

मेरा सिर गर्व से और ऊंचा हो जाता है जब सोचता हूं कि मैं एक कांग्रेसी हूं और सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक सिपाही” बोले संजय सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह इनकी अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सभा आयोजित की गई।

इस सभा का मुख्य उदेश्य राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बधाई संदेश देना था और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा प्रवाहित करना था। संजय सिंह चौहान ने कहा कि सुलह विधानसभा का क्षेत्रफल बहुत विस्तृत है जिसमें एक ओर नदी नाले हैं तथा दूसरी ओर शुष्क ठंडा इलाक़ा है। एक लाख दस हजार वाली यह विधानसभा जनसंख्या के आधार पर भी हिमाचल में सबसे बड़ी विधानसभा है, अतः कांग्रेस प्रत्याशी को भी सबसे अधिक मतों से जिताना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। इसलिए आगामी लोकसभा चुनावों में आज से ही जुटना पड़ेगा।

संजय चौहान ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि पिछले दोनों ही नुमाइंदों ने प्रगति को लेकर पूरी विधानसभा में कोई भी कार्य नहीं किया, जिसका खामियाज़ा आज सुलह की जनता को भुगतना पड़ रहा है। हर जगह पेयजल और सिंचाई की आपूर्ति नजर नहीं आ रही है। निर्माण के कार्य इतने पिछड़े हुए थे कि कांग्रेस सरकार के आते ही 42 सड़कों का नवनिर्माण तथा मरम्मत करवाई गई। चम्बी जैसे पांच पुल बनवाए गए और भी कई अनगिनत कार्य हैं जिन्हें जनता कई वर्षों से पूर्ण करने के लिए गुहार लगा रही थी, लेकिन भाजपा विधायक उनकी एक न सुनकर अनदेखा कर रहे थे। वे सुक्खू सरकार के आते ही मात्र छ: माह में पूरे कर दिए गए।

संजय सिंह चौहान ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार को भी अपनी और सुलह विधानसभा की ओर से बधाई संदेश दिया और कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू न केवल कांगड़ा ज़िला के लिए बल्कि सुलह विधानसभा के लिए भी अत्याधिक संवेदनशील हैं। उन्होंने आगे बताया कि केवल एक वर्ष की ही अवधि में मुख्यमंत्री द्वारा बताई गई गारंटियों में से चार पूरी कर ली गई हैं और बाकी भी जल्द पूरी कर दी जाएंगी।

अंत में संजय सिंह चौहान ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि हर कोई ईमानदारी और कर्मठता से कार्य कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *