आवाज़ ए हिमाचल
मुल्की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने चुनावी भाषण की शुरुआत ‘बजरंग बली की जय’ के साथ करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उसके परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आने का प्रयास इसलिए कर रही है क्योंकि वह दिल्ली में बैठे इस शाही परिवार के लिए इसे ‘एटीएम नंबर वन’ बना सके। पीएम मोदी कर्नाटक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कर्नाटक औद्योगिक विकास में नंबर एक बने, हमारा प्रयास है कि कर्नाटक कृषि विकास में , शिक्षा और स्वास्थ्य में नम्बर एक बने, लेकिन कांग्रेस क्या चाहती है , कांग्रेस कर्नाटक को दिल्ली में बैठा ‘शाही परिवार’ (रॉयल सोनिया गांधी और उनका परिवार) के लिए एटीएम नम्बर एक बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि कर्नाटक के आधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत कर देश में नंबर वन और कर्नाटक को ‘मैन्युफैक्चरिंग सुपरपावर’ बनाना है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस भाजपा की विकास पहलों को विफल करने के लिए सेवानिवृत्ति के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होंने दावा किया कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा।