आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
28 मार्च।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां और पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में सोलन नगर निगम चुनाव में अनुशासन तोड़ने वाले तीन नेताओं पर कार्रवाई की गई है। इनमें एक नेता बागी बनकर चुनाव मैदान में उतर चुका है। इसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर 17 से विकास ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन की उपाध्यक्ष रीता ठाकुर और वार्ड 7 से सुनीता को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस बारे में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। पार्टी की अनुशासन समिति ने गठन के बाद पहली बार यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।