आवाज ए हिमाचल
26 जून। कांगड़ा से चंडीगढ़ के लिए हवाई सफर दिल्ली से भी महंगा हो गया है। एक घंटे के सफर के लिए यात्रियों को दिल्ली की अपेक्षा 2000 से 3000 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं। इंटर स्टेट बसें न चलने से गगल से चंडीगढ़ का हवाई सफर तीन गुना तक बढ़ा दिया गया है। गगल से चंडीगढ़ के लिए एक घंटे के सफर में यात्रियों को 8700 से ज्यादा रुपये देने पड़ रहे हैं। पहली जुलाई से इंटर स्टेट बसें चलने के बाद यह किराया 2200 रुपये तक रह गया है।
मौजूदा समय में दिल्ली के लिए गगल एयरपोर्ट से तीन फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं, जबकि चंडीगढ़ के लिए एक ही फ्लाइट उड़ान भरती है। ऐसे में दिल्ली पहुंचने के लिए यात्रियों को पौने दो घंटे के सफर के लिए 6000 से 8000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं, जबकि एक घंटे के सफर के लिए ही 8700 रुपये तक देने पड़ रहे हैं।
एयर इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जून तक गगल से चंडीगढ़ तक के सफर के यात्रियों को 8784 रुपये देने पड़ रहे हैं, जबकि 29 जून के बाद यह यह किराया काम होकर 2236 रुपये तक रह गया है। इसके अलावा इसी दौरान दिल्ली के लिए यह सफर मात्र 6000 से 8000 रुपये के बीच हो रहा है।