आवाज़ ए हिमाचल
14 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में जंगलों की आग अब जानलेवा बनने लगी है। कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां की पंचायत घाड़ जरोट के गांव बलदोआ के जंगल में लगी आग से एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। गांव वासियों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार गांव बलदोआ के साथ लगते जंगल में लगी आग गांव के पास आ चुकी है।
इस आग में मंगलवार रात को एक वृद्ध महिला के जलने से मौत हो गई। थाना जवाली के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की पहचान बलदोआ की चिंतो देवी (89) पत्नी स्वर्गीय नानक चंद है। पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रोगी बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।