पाकिस्तान में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की नई लहर की वजह से 135 जानें गयी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

14 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के चपेट में पाकिस्तान में बीते 24 घंटों के दौरान 135 गई है। यह आंकड़ा फरवरी के अंत में यहां शुरू हुए संक्रमण के तीसरे लहर की शुरुआत के बाद सबसे अधिक है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ें के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को सबसे अधिक मौतें 118 दर्ज हुई थी। पिछले साल जून में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 153 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में संक्रमण का तीसरा लहर ब्रिटेन से आए कोरोना वायरस स्ट्रेन के कारण है जो पहले की तुलना में अधिक संक्रामक और खतरनाक है। अब तक देश में कोविड-19 के कारण कुल  15,754 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 4,216 संक्रमित की हालत गंभीर है। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। बीते 24 घंटों में यहां  4,681 नए मामले सामने आए जिसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 734,423 हो गया।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 641,912 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं और बीते 24 घंटों में 3,645 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। देश में अभी 75,758 सक्रिय मामले हैं। वहीं पाकिस्तान में अब तक 10,878,086 कोविड टेस्ट हुए हैं जिसमें 48,092 कोविड टेस्ट बीते 24 घंटों में हुए।  देश में संक्रमण दर 9.73 फीसद है। देश के योजना मंत्री असद उमर ने बताया,’हर दिन 60-70 हजार वैक्सीन लगाए जा रहे हैं और ईद के बाद इसे बढ़ाने के लिए हमें प्रयास करना होगा। बता दें कि उमर नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर  के प्रमुख हैं जो महामारी  से निपटने के लिए काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *