आवाज ए हिमाचल
01 जून। कांगड़ा में आज 69 अलग -अलग केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण होगा। कांगड़ा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा में 69 अलग अलग केंद्रों में आज टीकाकरण की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने दुकानें खोलने सहित कोविड-19 कर्फ्यू में कुछ रियायत दी है। अब दुकानें सुबह नौ बजे से लेकर दो बजे तक खुल रही हैं। ऐसे में सभी से आग्रह है कि इस रियायत का दुरुपयोग न करें। कोविड-19 नियमों की पालना करते रहें। मास्क पहनें, दो गज दूरी रखें और बार- बार हाथ धोते रहें।
इसके अलावा उन स्थानों से दूर रहें जहां पर भीड़ भाड़ अधिक हो। प्रयास करें कि भीड़ से दूर रहें। कोविड-19 नियमों की पालना करके ही इस महामारी को मात दे सकते हैं।उन्होंने बताया सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, फतेहपुर, इंदौरा, ज्वालामुखी, रैहन, देहरा, नगरोटा बगवां, थुरल, जयसिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा, सुलह, धीरा, कस्बा कोटला, रे, बड़ोह, नगरोटा सूरियां, पीएचसी गढ़, मारंड़ा, राजा का तालाब, पंचरुखी, कंडबाड़ी, चामुंडा, लंबागांव, दाड़ी, इच्छी, स्वास्थ्य उपकेंद्र खड़ोट, बदूही, कोटला मंगवाल, डागला, पट्टू दा बाग, चंदपुर, अवेरी, संसाई, सुनेहड़, कबाड़ी, टंग, नेरटी, बरियाम, गोपालपुर, बनूरी, जवाली, सिद्धबाड़ी, तियारा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बियारा, टटैहल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुहल, आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला, सेना अस्पताल पालमपुर, योल, लाइब्रेरी टांडा, टंडन क्लब कांगड़ा, रोटरी भवन पालमपुर में आज टीकाकरण होगा।