आवाज़ ए हिमाचल
12 फरवरी।पंचायत समिति कांगड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण सामारोह आज एसडीएम कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष बबीता कुमारी तथा उपाध्यक्ष अनीता को एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने अध्यक्षता करते हुए गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर एसडीएम ने बीडीसी पदाधिकारियों को जिला एवं उपमंडल स्तर पर हर संभव सहायता मुहैया कराने भरोसा दिलाया।
शपथ सामारोह समापन पर भाजपा नेताओं ने बीडीसी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद का कार्यभार मिलने पर दोनो को बधाई देते हुए माता की चुनरी भेंट की। 5 फरवरी को हुए पंचायत सीमिति के चुनावों में बबीता कुमारी ने नवल किशोर को 14-11 मतो से पराजित करके अध्यक्ष पद हासिल किया था। वही अनीता ने भी अपने प्रतिद्वंद्धी को 13-11 के अंतर से हरा कर उपाध्यक्ष पद प्राप्त किया था।इस अवसर पर भाजपा नेताओं में पूर्व विधायक संजय चौधरी, सुरेंद्र काकू, मंडल अध्यक्ष सतपाल सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रेहन, शहरी प्रधान मुनीष त्रिवेदी तथा सुरेश छेछा व अन्य समर्थक मौजूद रहे।