आवाज ए हिमाचल
9 जनवरी। पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत तीन युवकों को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है। तीनों आरोपित सिहुंता क्षेत्र से हैं। जानकारी के अनुसार एसएनसीसी कांगड़ा की टीम ने जब पुलिस चौकी लाहडू में नाकाबंदी की हुई थी तो इस दौरान शक के आधार पर इन तीनों युवकों की तलाशी ली गई तो इनसे 5.55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर सिहुंता क्षेत्र के रणजीत सिंह पारस पठानिया तथा मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा की इस टीम में एएसअाइ करतार चंद, एचएचसी मोहम्मद असलम मनोहर लाल तथा कांस्टेबल संजय कुमार तथा रॉकी कुमार शामिल थे। उधर डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस को इन लोगों पर तस्करी का शक था। पुलिस ने आज इन्हें चिट्टे की खेप सहित लाहडू में दबोचा है। उन्होंने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार पारस पठानिया को इससे पहले भी चिट्टे की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपित पूर्व कांग्रेस विधायक का भतीजा बताया जा रहा है।