आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, कोटला/कुठेड़। प्रदेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, फील्ड यूनिट कांगड़ा भी निरंतर नशे के सौदागरों पर लगाम लगा रही है।
गत दिवस एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट कांगड़ा के एएसआई सुनील पटियाल और हेड कांस्टेबल को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कांस्टेबल रॉकी, कांस्टेबल रविंदर कुमार और कोटला चौकी के एचएचसी अनूप कुमार ने तुरंत कुठेड़ में स्थित शिव मंदिर के करीब रात लगभग 10:15 पर नाका लगाया। इस दौरान करीब 10.30 बजे एक गाड़ी को रोक कर जब उसकी चैकिंग की गई तो गाड़ी के डैश बोर्ड से 5.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर कर्मचारियों ने गाड़ी में मौजूद अभिनंदन वीपीओ पुहारा, तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा, मनोज कुमार, वीपीओ नाधोली, तहसील जवाली, जिला कांगड़ा, रजत नरपाल, वीपीओ कुठेहर, तहसील जवाली, जिला कांगड़ा और मनु कुमार, वीपीओ सिहोलपुरी, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा को मौक़े से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस एफआईआर 187/22 धारा 21, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इन चरों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की तफ्तीश चौकी कोटला, थाना जवाली द्वारा की जा रही है।
एएसआई सुनील पटियाल ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।