आवाज़ ए हिमाचल
चंबा, 5 फरवरी। जिला चम्बा के तीसा उपमंडल की खजुआ पंचायत में कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़ित को पहले सिविल अस्पताल तीसा और फिर मेडिकल कालेज चंबा में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। तीसा पुलिस थाना की टीम मामले की जाँच कर रही है।
जानकारी के अनुसार खजुआ पंचायत के गोहटा गांव के चैन लाल की पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान पत्नी ने घर में रखा पेट्रोल पति चैन लाल पर फेंक दिया और आग लगा दी।
चैन लाल के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने के साथ ही चैन लाल को पहले तीसा अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
तीसा पुलिस थाना से भी एक टीम सिविल अस्पताल तीसा पहुंच गई। जहां पुलिस ने चैन लाल के बयान दर्ज किए। इस घटना में चैन लाल करीब 35 प्रतिशत झुलस गया है।
पुलिस ने चैन लाल के बयान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसडीपीओ सलूणी आइपीएस मयंकचौधरी ने घटना की पुष्टि की है।