आवाज ए हिमाचल
18 फरवरी।कलासपुर पंचायत के बल्ह पुल निर्माण को लेकर गठित संघर्ष समिति ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। यहां पुल बना दिया है पर इसे सड़क से नहीं जोड़ा गया है। संघर्ष समिति ने लोनिवि सहायक अभियंता अंकज सूद के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेता मंजीत डोगरा सहित अन्य ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। मंजीत डोगरा ने कहा आवा खड्ड में बने पुल का 2006 में वीरभद्र सिंह ने शिलान्यास किया था। पुल तो बन गया पर उसके दोनों तरफ बनने वाले सड़क व डंगे नहीं बन सके हैं। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
यह पुल बैजनाथ व जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है। ग्रामीण व संघर्ष समिति ने पहले भी प्रशासन को इस बारे में चेतावनी दी थी कि जल्द से जल्द पुल के शेष काम को पूरा किया जाए। लेकिन यह काम अभी तक अधूरा है। गुस्साए ग्रामीणों ने वीरवार को लोक निर्माण परिसर में धरना देकर रोष व्यक्त किया। इस धरने प्रदर्शन में करीब सौ ग्रामीण भाग ले रहे है। अपनी मांग पूरी न होने तक यही पर जमे हुए हैं।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अंकज सूद के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हो गई। गुस्साए ग्रामीण शेष कार्य को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं। जबकि सहायक अभियंता अंकज सूद का कहना है कि पुल निर्माण की फाइल शिमला में वन विभाग के पास है। पुल के दोनों तरफ पेड़ हैं, यह पेड़ कटेंगे। इसलिए इजाजत की आवश्यकता है।