आवाज ए हिमाचल
1 जून, धर्मशाला: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जिला मुख्यालय धर्मशाला में महंगाई के विरोध मे प्रदर्शन किया और ज़िला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जिस में पार्टी ने आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग उठाई है।
मार्क्सवादी पार्टी के ज़िला सचिव अशोक कटोच ने बताया कि पार्टी ने मांग की है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाये गए तमाम सैस व सरचार्ज वापिस लिए जाए, घरेलू गैस सिलेंडर सस्ता किया जाये, सभी खाद्य पदार्थो दाल, आटा,
चावल, तेल व गेहूँ आदि सरकारी ड़ीपू के माध्यम से सभी को उपलब्ध करवाया जाए, आय कर सीमा से नीचे सभी परिवारों को 7500 रू मासिक मदद दी जाये , लोगो की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए मनरेगा का बजट आबन्टन बढ़ाया जाये और मनरेगा के अंतर्गत सभी जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध हो।
यह भी मांग की गई है कि शहरों मे भी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना शुरू की जाये। ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के अधीन सभी खाली पदों को भरा जाये, सारी भर्तिय़ां राज्य चयन आयोग के अधीन की जाये ताकि हर बार पेपर लीक व भर्तियों मे भ्रष्टाचार पर रोक लग सके । पार्टी ज़िला सचिव अशोक कटोच ने कहा कि मंहगाई विरोधी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और पार्टी आने वाले दिनो मे प्रदेश में विगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं मे सुधारों के लिए भी आंदोलन करेगी ।
इस के लिए रणनीति बनाने के लिए 6 जून 2022 को पार्टी ज़िला कमेटी की बैठक आयोजित की जायेगी । आज के प्रदर्शन मे पार्टी ज़िला सचिवालय सदस्य सतपाल सिंह , जगदीश जग्गी, केवल कुमार, रविन्द्र कुमार ज़िला कमेटी सदस्य बालकृष्ण, कश्मीर सिंह, चतर सिंह व धनवीर के अलावा कुंता देवी, संतोष देवी, अल्का, करण सुरेश कुमार आदि ने भाग लिया ।