आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। कन्या विद्यालय नादौन में 12वीं की छात्राओं की विदाई में आयोजित किया गया भव्य समारोह। समारोह समाप्ति पर गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता ज्ञापित की। छात्राओं ने मॉडलिंग, रैंप-वॉक, गीत-गायन, नृत्य, डायलॉग-डिलीवरी तथा विविध गतिविधियों के माध्यम से समारोह को अत्यधिक मनोरंजक और रोमांचक बनाया।
इस संसार में किसी भी कार्य के प्रारंभ और समाप्ति दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। इन्हीं के माध्यम से संसार में जीवन-यापन होता है। छठी कक्षा से प्रारंभ करके बारहवीं कक्षा के समापन तक छात्र-छात्राएं एक ही विद्यालय में विविध गुणों और विद्याओं को प्राप्त करते हुए अपनी प्रारम्भिक शिक्षा संपन्न करते हैं और समाज में स्वयं को प्रतिष्ठित करने हेतु प्रथम सीढ़ी को पार करते हैं। इसके उपरांत वे महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करके समाज और राष्ट्र की उन्नति के पथ पर अग्रसर हो जाते हैं। इसी क्रम में प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने पर विद्यालयों में छात्राओं के उज्जवल भविष्य और उत्तम जीवन की कामना करते हुए विद्यालय और लघु कक्षा के छात्रों की ओर से उन्हें विदाई समारोह में सम्मिलित किया जाता है, जिसमें वह अपने 7 वर्षों के अनुभव को विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ आवंटित करते हैं और विविध गतिविधियों के माध्यम से समारोह को आनंदमय बनाते हैं।
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में विगत दिवस विदाई समारोह का भव्य आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें 11वीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी बड़ी बहनों का मुख्य द्वार पर ही बैच लगाकर भव्य स्वागत किया। इस उपलक्ष्य पर छोटी बहनों के द्वारा बड़ी बहनों के स्वागत में रंगोलियां भी बनाई गई थी। विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि इस दौरान 11 वीं कक्षा के कला, वाणिज्य और विज्ञान विभाग की छात्राओं ने अपनी बड़ी बहनों को विभागानुसार मंच पर बुलाकर स्मृति चिह्न तथा टैग लगाया और पर्ची में लिखी हुई शर्त के अनुसार कार्य करने के लिए कहा। इन पर्चियों का अनुसरण करते हुए छात्राओं ने मॉडलिंग, रैंप-वॉक, गीत-गायन, नृत्य, डायलॉग-डिलीवरी तथा विविध गतिविधियों के माध्यम से समारोह को अत्यधिक मनोरंजक और रोमांचक बनाया।
छात्राओं की रमणीय प्रस्तुतियों को देखकर कार्यकारी प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्य और विद्यालय की छात्राओं ने उनकी अद्भुत प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की। छात्राओं की पूर्ण वर्ष की अद्भुत प्रतिभा तथा प्रयासों को ध्यान में रखते हुए कन्या विद्यालय नादौन में विदाई समारोह के उपरांत वाणिज्य विभाग की कृतिका ठाकुर को मिस सिंपल, कला विभाग की शिवानी ठाकुर को मिस पर्सनैलिटी, विज्ञान विभाग की अंकिता को मिस फेयरवेल और कला विभाग की शुभ को मिस ब्यूटी के टाइटल से उप प्रधानाचार्य कुलदीप चंद के द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष पर उन्होंने कहा कि कन्या विद्यालय की सभी छात्राएं शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में अत्यंत निपुण और सक्षम हैं और हमें पूर्ण उम्मीद है कि आने वाली परीक्षाओं में भी छात्राओं का प्रदर्शन विगत वर्षो की भांति अत्यंत सराहनीय रहेगा। छात्राओं ने भी कड़ी मेहनत करके तैयारी करने का आश्वासन दिया।