आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
16 नवंबर।बद्दी एसपी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में मासिक अपराध व वेलफेयर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व नालागढ़, उप पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) बद्दी तथा समस्त थाना प्रभारी,प्रभारी पुलिस चौकी व प्रभारी यातायात ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा पुलिस जिला बद्दी के पुलिस थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मुकदमों की तफ्तीश शीघ्र अतिशीघ्र पुरा करके माननीय अदालत में पेश करने तथा उपस्थित सभी थाना प्रभारियों व अन्य कर्मचारियों को पुलिस जिला बद्दी में अवैध खनन व शराब/नशा माफिया पर कडी नजर रखते हुए उनके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के आदेश दिए।इसके अतिरिक्त वेलफेयर बैठक में पुलिस जिला बद्दी के पुलिस थानों से आए मुलाजिमों की समस्याओं को सुना व मुलाजमानो के वेलफेयर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।