अभिषेक ठाकुर की कराटे अकादमी ने मचाई धूम,एक गोल्ड,चार सिल्वर व नौ ब्रांज मेडल जीते

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

16 नवंबर।समाजसेवी व करतार मार्किट शाहपुर के मालिक अभिषेक ठाकुर द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क कराटे अकादमी के बच्चों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी धाक जमाई है।पंजाब के बटाला में आयोजित इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप 2021 में शाहपुर की टीम ने एक गोल्ड मेडल, चार सिल्वर व नौ ब्रांज मेडल जीते है।अहम यह है कि इस अकादमी को खुले अभी दो माह हुए है तथा यहां को बच्चें दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड सहित अन्य मेडल जीत कर आए है।

शाहपुर की अंकिता भड़वाल ने गोल्ड मेडल जीता है।अंकिता ने इससे पहले लुधियाना में आयोजित प्रतियोगिता के सिल्वर मेडल जीता था,जबकि इस बार कई खिलाड़ियों को मात देते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है।आदित्य जम्वाल,अर्जुन,राधिका व सिमरन ने सिल्वर मेडल जीते है।पीहू भड़वाल,वेदा इंदौरिया,सहजप्रीत सिंह,मनसीरत,देवऋषि,काम्या,काव्या,प्रभसीन कौर व रुद्राक्षी ने ब्रांज मेडल जीते है।अकादमी के कोच रिंकू ने बताता की इस प्रतियोगिता में नेपाल की टीम ने भी भाग लिया था।

शाहपुर अकादमी के 14 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया,जिनमे से एक ने गोल्ड, चार ने सिल्वर व नौ ने ब्रांज मेडल जीते है।उन्होंने बताया की अगले माह अमृतसर में भी प्रतियोगिता हो रही है तथा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।अकादमी जे संचालक अभिषेक ठाकुर ने कोच व बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें मेडल्स व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि उनका मकसद शाहपुर के बच्चों को अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने व आत्म रक्षा के गुर सीखना है तांकि वे बेहतर खिलाड़ी बनने संग विपरीत परिस्थितियों में अपनी रक्षा भी कर सके।उन्होंने कहा कि अकादमी में कोई भी बच्चा निःशुल्क ट्रेंनिग ले सकता है।

यहां बता दे कि इससे पहले इस अकादमी के बच्चों ने लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर दो सिल्वर व नौ ब्रांज मेडल जीते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *