आवाज़ ए हिमाचल
04 मई।शाहपुर मिनी सचिवालय शाहपुर में उपमंडल अधिकारी( नागरिक) शाहपुर करतार चंद ने सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवा)परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले रजत कुमार से मुलाकात की तथा उनकी इस उपलब्धि पर उन्ह बधाई दी।एसडीएम ने रजत कुमार को टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित भी किया।एसडीएम ने कहा कि रजत कुमार एक ग्रामीण परिवेश से आते हैं तथा उनकी उपलब्धि ग्रामीण परिवेश से आने वाले समस्त बच्चों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।उन्होंने यह सिद्ध किया है कि सुविधाओं का अभाव भी आज की सूचना क्रांति के युग में आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता,अगर आपके अंदर आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प हो। बच्चों को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए तथा मोबाइल इत्यादि पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए,बल्कि इन्हे अपने विकास के लिए प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि रजत कुमार ने एक छोटे से गांव से कड़ी मेहनत के बूते एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।इस दौरान हेडमास्टर राकेश कटोच व प्रवक्ता अश्वनी कुमार भी उपस्थित रहे।