आवाज ए हिमाचल
1 जनवरी। पंचायत चुनावों को लेकर एसडीएम नूरपुर डा. सुरेद्र ठाकुर ने जनता से अपील की है कि अपने शहर व गांव के विकास के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। अपने शहर व गांव के विकास को लेकर मतदान करके सभी को अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। अपने शहर व गांव के विकास के लिए योग्य लोगों को चुनें।
मतदान के समय इमानदार छवि, लोगों की सेवा में हर समय हाजिर रहने वाले व कर्मठ व्यक्ति को ही चुनें। कभी भी किसी तरह के प्रलोभन व जातिवाद से प्रभावित होकर मतदान न करें। नगर परिषद का चुनाव हो या पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव हो, यह चुनाव हर पांच साल के बाद आता है, यह चुनाव आपके शहर व गांव के विकास की दिशा व दशा तय करता है इसलिए सभी मतदाता इस चुनाव रूपी महायज्ञ में मतदान करके अपनी आहुति डालें।मतदान करते हुए सिर्फ काम करने वाले व्यक्ति को ही चुनें। चुनाव में उन लोगों को चुनना चाहिए जो अपने क्षेत्र का विकास करवाने में सक्षम हों व सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखते हैं। नगर परिषद व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में कभी भी प्रलोभन से मतदान नहीं करना चाहिए। हर मतदाता को मतदान करना चाहिए ताकि वह अपनी पसंद का काम करने वाला व्यक्ति चुन सकें।