ऊना में बिना मास्क घूम रहे आठ लोगों के किए पुलिस ने किए चालान, सात हजार जुर्माना वसूला

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                      1 जनवरी। जिले में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना पर करीब सवा दो सौ चालान करके साठ हजार के करीब जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क घूमने वाले 8 लोगों के चालान करके छह हजार सात सौ रुपये जुर्माना किया है। आज सुबह तक चौबीस घंटों में पुलिस ने करीब सवा दो सौ चालान किए हैं। इसमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा करते हुए पुलिस ने  जुर्माना भी वसूल किया है। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के बाद एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है। अन्य मामलों के अलावा एसपी ने जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सख्त कदम उठाने और कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।

इसमें 39 चालान हेल्मेट के बिना दोपहिया वाहन चलाने वालों के किए गए, ओवर स्पीड के लिए 13 चालान, सेफ्टी बेल्ट न पहनने के 44 चालान किए गए थे। लापरवाही से वाहन चलाने वाले 14 लोगों के चालान किए गए जबकि ट्रैफिक लाइटों का पालन न करने वालों के 14 चालान किए गए हैं। पुलिस ने 4 चालान इंश्योरेंस न होने व 15 चालान वर्जित क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वालों के किए गए। ट्रिप्पल राइडिंग के आठ जबकि बिना लाइसेंस के 18 वाहन चालाकों के चालान किए गए। इस दौरान यातायात नियमों की अन्य धाराओं के तहत भी करीब साठ से अधिक चालान किए गए।  डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ इस तरह से ही सख्ती जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *