आवाज़ ए हिमाचल
03 अप्रैल। जिला कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन के निर्देशानुसार पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूप सिंह की अगुवाई में टीम ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कस दिया है। क्षेत्र में अलग अलग जगह पर नाके लगाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले बिगड़ैल दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। चौकी प्रभारी रूप सिंह ने बताया 10 वाहन चालकों के चालान काटकर मौके पर 2300 रुपये जुर्माना वसूला है। इसके साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया गया कि कोई भी अभिभावक अपने 18 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। अगर नाबालिग बच्चे वाहन चलाते पकड़े गए तो बच्चों के माता-पिता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर पहने और गाड़ी के तमाम कागज साथ रखें, कार चलाते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।वहीं चौकी प्रभारी की अपनी टीम सहित ठाकुरद्वारा बाजार में हर दुकान पर जाकर दुकानदारों और ग्राहकों को कोविड के बारे में जागरूक करते हुए कहा कोरोना महामारी को हल्के में न लें। सरकार ने दो आदेश दिए हैं उनकी पालना करते हुए मास्क जरूर लगाए और शारीरिक दूरी बनाए रखने की ओर भी ध्यान दें।