आवाज़ ए हिमाचल
24 फरवरी। हिमाचल प्रदेश बेरोजगार अध्यापक संघ ने सरकार से शिक्षा विभाग में एसएमसी के बजाय नियमित आधार पर शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है। बेरोजगार संघ की वर्चुअल बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह, अतिरिक्त महासचिव लेख राम, सचिव स्वरुप कुमार, उपाध्यक्ष संजय राणा, अजय रत्न, मुख्य संगठन सचिव पुरुषोत्तम दत्त, वित्त सचिव संजीव कुमार, प्रैस सचिव प्रकाश चंद, संगठन सचिव यतेश शर्मा, हरिंद्र पाल, ऑडिटर सुधीर शर्मा, रणयोध सिंह, जिलाध्यक्ष कांगड़ा जगदीप सिंह जम्वाल, जिलाध्यक्षा ऊना रजनी वाला, जिलाध्यक्ष मंडी सुरेश कुमार ने भाग लिया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा एसएमसी शिक्षकों की भर्ती में न तो रोस्टर को फॉलो किया गया है न ही अन्य तथ्यों को देखा गया है। अस्थायी तौर पर इन शिक्षकों को नियुक्त किया था, लेकिन अब सरकार इनकी वजह से नियमित पदों को भर ही नहीं पा रही है। संघ ने कहा कि सरकार की अनदेखी की वजह से लाखों बेरोजगार युवाओं का जीवन अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि संघ 14 अप्रैल को कांगड़ा में एसएमसी शिक्षक हटाओ, संविधान बचाओ रैली का राज्यस्तर पर आयोजन करेगा। इस रैली में बेरोजगारों के साथ इनके अभिभावक भी हिस्सा लेंगे।