आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
18 फरवरी।परवाणू की सामजिक संस्था एसएनएस फाउंडेशन द्वारा एड्स की रोकथाम को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम परवाणू उद्योग संघ के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान सोलन से डॉ शालिनी,क्रितिका तोमर, शशी बाला तथा परवाणू ईएसआई अस्पताल से एसएमओ डॉ ज्योती कपिल,डॉ ललीत विशेष रूप से उपस्थित रहे।वहीं एसएनएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में परवाणू की लगभग पचास कम्पनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और सामाजिक संस्था एसएनएस फाउंडेशन एवं डॉक्टर द्वारा दी गई एड्स की रोकथाम बारे जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना।
इस कार्यक्रम को लेकर महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम कंपनी का विशेष सहयोग रहा।
आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ ऑफिस द्वारा परवाणू की नामी कंपनी महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम को सीएसआर के लिए प्रशंसा प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान महाले फ़िल्टर सिस्टम द्वारा एसएनएस फाउंडेशन को सीएसआर के माध्यम से एचआईवी बारे जागरूकता अभियान में बहुमूल्य सहयोग करने के लिए दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में महाले फ़िल्टर सिस्टम के एचआर हेड हरेंद्र देशवाल, एसएनएस फाउंडेशन से सुमन शर्मा, देवेंद्र शर्मा व एसएनएस फाउंडेशन का स्टाफ भी मौजूद रहा।
उधर, जागरूकता शिविर में पहुंची डॉ शालिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश एडस कंट्रोल सोसाइटी द्वारा लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसको लेकर परवाणू के उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को एड्स जैसी बिमारी बारे जागरूक किया गया।