आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नुरपुर
18 सितंबर।1971 के भारत पाक युद्ध की जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। भारतीय सेना भी स्वर्णिम विजय मशाल लेकर भारत वर्ष में भ्रमण करते हुए 1971 के युद्ध के शहीद हए जवानों के परिजनों व युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों से भेंट कर उनका मनोबल बढ़ा रही है,इसके साथ ही कुछ ऐसे देशभक्त लोग भी हैं, जो अपने स्तर पर 1971 में भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में देश भर में शौर्यान्जली यात्रा निकालकर शहीद हुए सैनिकों के परिजनों का हौंसला बढ़ा रहे हैं। इसी के तहत समीर सेवा संस्थान संगठन के सदस्य व यात्रा के संयोजक उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के करम्मर गांव के निवासी संग्राम सिंह तोमर देशवासियों में देशभक्ति का अलख जगाने व देश के शहीदों व उनके परिजनों के सम्मान के लिये देश भर के 20 राज्यों में शौर्यान्जली यात्रा निकाल रहे हैं। हिमाचल राज्य के प्रवेश द्वार जसूर पहुंचने पर शौर्यान्जली यात्रा का नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्यों ने संस्था के अध्यक्ष राजीव पठानिया के नेतृत्व में स्वागत किया। राजीव पठानिया ने बताया कि इस प्रकार की यात्राओं से एक तरफ शहीदों व उनके परिजनों का सम्मान होता है तो दूसरी तरफ समाज विशेषकर युवाओं में देशभक्ति की चेतना पैदा होती है। शौर्यान्जली यात्रा के संयोजक संग्राम सिंह तोमर ने बताया कि यह यात्रा एक सिंतबर को उत्तराखंड के परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश से शुरू हुई थी जो हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, पलवल, हिसार, भठिंडा, अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट होती हुई आज हिमाचल के प्रवेश द्वार जसूर पहुंची है। देश के 20 राज्यों से होती हुई तीन महीने बाद 16 दिसंबर, जिसे इस युद्ध के विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, के दिन दिल्ली में सम्पन्न होगी। इस मौके पर नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब से राजीव पठानिया, भुपिंदर ठाकुर, ऋषि पठानिया, अनिल पठानिया, गौरव राजपूत, राज कुमार, राकेश, कुलदीप, अजमेर, अंकुर आदि उपस्थित थे।